Lucknow News : दर्दनाक हादसा: ट्रक में पीछे से घुसा बाइक सवार, मौके पर ही मौत..

29

राजधानी लखनऊ मार्ग पर खड़े ट्रक में रविवार को एक बाइक सवार युवक पीछे से जा घुसा। इस दर्दनाक हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हादसे के समय बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा

दरअसल जानकारी के मुताबिक, फखरपुर थाना क्षेत्र के लालपुर ग्राम पंचायत के मजरा चिकवापुरवा निवासी नसीब अहमद बाइक से कहीं जा रहे थे। इस दौरान हाईवे पर लालपुर मोड़ के निकट बाइक अनियंत्रित होकर वहीँ खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों से हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि बाइक सवार ट्रक में पीछे से घुस गया। जिससे उसके सिर में गहरी चोट लगने से मौत हो गई। हादसे के समय बाइक सवार ने हेलमेट नहीं पहन रखा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here