Lucknow News : इकाना स्टेडियम में दिखेगी IPL की धूम, शहीद पथ पर दोपहर से रूट डायवर्जन..

1474

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज आईपीएल का दूसरा मैच है। इसके चलते राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर के बताए मुताबिक, शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच के दौरान दोपहर 2 बजे से मैच समाप्ति तक डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी।कमता चौराहे से शहीद पथ के रास्ते आने वाले वाहन अहिमाऊ रैम्प से नहीं उतरेंगे। अहिमामऊ चौराहे पर यू-टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू और गोमतीनगर जाने वाले वाहन प्रतिबंधित होंगे।

अमूल तिराहे से ही डायवर्जन लगाया जायेगा

दरअसल अहिमामऊ चौराहे पर दोपहर दो बजे से रात में मैच समाप्ति तक यू-टर्न प्रतिबंधित रहेगा। सुल्तानपुर की तरफ से आने वाले वाहन अहिमामऊ चौराहे पर न जाकर अमूल तिराहे से ही डायवर्जन लगाया जायेगा। ये वाहन लूलू मॉल के पास से शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे। सुल्तानपुर रोड से पीएचक्यू की तरफ जाने वाले वाहन एचसीएल तिराहे से पलासियो अंडरपास से पीएचक्यू नहीं जा सकेगें। ये वाहन अहिमामऊ चौराहे से दाहिनी तरफ टर्न लेकर जायेंगें। डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने बताया की कई रास्तों को वन वे भी रखा गया है।