माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आज लखनऊ के प्रॉपर्टी डीलर अपहरण केस में माफिया और उसके बेटे उमर सहित 12 आरोपियों पर CBI की स्पेशल कोर्ट में आरोप तय होंगे। बतादें इन सभी पर 2018 में प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल को जबरन अगवा करने के बाद देवरिया जेल में लाकर उनकी पिटाई करने का आरोप है।
12 आरोपियों पर आरोप तय होंगे या नहीं
दरअसल इस काम में माफिया के 10 समर्थकों ने उसकी मदद की थी। जिसपर कोर्ट ने आरोप तय करने के लिए 7 अप्रैल की तारीख तय की थी। हालांकि शुक्रवार को गुड फ्राइडे है। गुड फ्राइडे पर छुट्टी को देखते हुए लखनऊ बार एसोसिएशन की तरफ से कार्य न किए जाने का फैसला किया गया है। ऐसे में शुक्रवार को सभी 12 आरोपियों पर आरोप तय होंगे या नहीं। इस पर फिलहाल संशय बना हुआ है।