लखनऊ के कई चौराहों व पार्कों के नाम बदले गए, नगर निगम की बैठक में बड़ा फैसला

214
lucknow nagar nigam
lucknow nagar nigam

यूपी की राजधानी लखनऊ में कई पार्क और चौराहों के नाम बदल दिए गए हैं। लखनऊ नगर निगम ने शहर के कई पार्कों और चौराहों का नाम बदल दिया है। जिन पार्कों और चौराहों के नाम बदले गए उन्हें नीचे दी गयी टेबल पर अच्छे से और आसानी से समझ लीजिये:

पहले के नामबदले गए नाम
बर्लिंगटन चौराहाअशोक सिंघल चौराहा
सर्वोदय नगर में बना द्वारस्वतंत्रवीर विनायक दामोदर सावरकर द्वार
सिकंदराबाद चौराहेवीरांगना उदादेवी वार्ड
मिल एरिया पुलिस चौकी से मीना बेकरी चौराहामौलाना मिर्जा मोहम्मद अतहर
विराम खण्ड राम भवन चौराहाअमर शहीद मेजर कमल कालिया चौराहा
संजय गांधीपुरम चौराहेचन्द्रशेखर आजाद चौराहा
आलमबाग के टेढी पुलिया तिराहेखालसा चौक
सरोजनीनगर के आजाद नगर कॉलोनी में पार्कमंगल पांडेय पार्क
राजाजीपुरम स्थित मिनी स्टेडियमसुरेश श्रीवास्तव स्टेडियम
लालबाग स्थित महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा के पास चौराहासुहेलदेव राजभर तिराहा
पिकैडेली होटल कानपुर रोड से आशियाना पावर हाउस तक मार्गदिगम्बर जैन मंदिर
निराला नगर लाल कॉलोनी स्थित तिकोनिया पार्कश्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क
आशियान स्थित एमएमडी1/237 दर्शन सिंह के घर के सामने पार्कगुरु नानक पार्क
आशियाना स्थित एसएस1/1163 संतोष त्रिपाठी के घर के सामने पार्कसरदार उधम सिंह पार्क
एमएमडी/253 के सामने स्थित पार्कदशमेश पार्क
मोहन भोग चौराहे से कोठारी बंधु तक सड़ककल्याणेश्वर हनुमान मंदिर मार्ग