Lucknow: इकाना के पिच क्यूरेटर पर गिरी गाज, हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर जताई नाराजगी..

84
bhn
bhn

यूपी की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 खेला गया था। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी। अब इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गाज गिरी है। खबरों के मुताबिक, पिच को लेकर भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या की नाराजगी के बाद इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर सरेंद्र यादव को हटा दिया गया है। हालांकि, क्यूरेटर को हटाने को लेकर अभी कोई ऑफशियल पुष्टि नहीं की गई है।

IPL की मेजबानी पर खड़ा हुआ संकट

दरअसल मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मौजूदा पिच क्यूरेटर को हटाकर संजीव कुमार अग्रवाल को इकाना स्टेडियम का नया पिच क्यूरेटर बनाया गया है। एसोसिएशन का कहना है की, संजीव काफी अनुभवी पिच क्यूरेटर हैं। उसके अलावा यहां की पिच को अगले एक महीने के अंदर सुधार दिया जाएगा। वहीं पिच पर सवाल उठने के बाद अब अप्रैल में होने वाले IPL मैचों की मेजबानी पर भी संकट खड़ा हो गया है। एक्सपर्ट का कहना है कि इकाना में पिच को लेकर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो IPL की मेजबानी भी हाथ से निकल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here