लखनऊ में बिन मौसम आई बारिश ने बढाया डेंगू का खतरा !

299
Dengue

राजधानी लखनऊ में बारिश के बाद शहर में वायरल और डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।3 दिनों के अन्दर 70 से ज्यादा लोगों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है स्थिति यह है कि सफाई व्यवस्था खराब होने से दिन प्रतिदिन दिन मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। नगर निगम के सभासदों ने इसको लेकर शिकायत भी दर्ज करा दी है। इसमें सही सफाई नहीं होने से लोगों के बीमार होने की बात तक शामिल है।

फैजुल्लागंज में बारिश के बाद बुखार का प्रकोप बढ़ गया है। 15 से ज्यादा लोग तेज बुखार की चपेट में हैं। मरीज प्राइवेट अस्पताल व क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं। सबसे ज्यादा बसंत बिहार में हालात बदतर हैं। आरोप है कि इलाके में अभी तक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने राहत कार्य के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। सामाजिक कार्यकत्री ममता त्रिपाठी ने बताया इलाके में गंदगी व मच्छर की वजह से लोग बीमार हो रहे हैं।.