US: रिटायर्ड जनरल लॉयड ऑस्टिन बनेंगे अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षा मंत्री, सीनेट ने नाम पर लगाई मुहर

512

सीनेट ने लॉयड जे. ऑस्टिन के रक्षा मंत्री बनने की पुष्टि कर दी है, जो 41 वर्षों के अपने कॅरियर में सेना के बड़े पदों पर रहे और नस्लवादी बाधाओं को पार करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। सीनेट ने 93-2 वोट के माध्यम से उनके नाम की पुष्टि की और राष्ट्रपति जो बाइडेन के कैबिनेट में दूसरे मंत्री नियुक्त हुए हैं। इसके साथ ही लॉयड ऑस्टिन पहले अमेरिकी-अफ्रीकी बन गए हैं जो पेंटागन का नेतृत्व करेंगे। इससे पूर्व अवरील हेन्स को बुधवार को राष्ट्रीय खुफिया का निदेशक नियुक्त किया गया था। बाइडेन को आगामी दिनों में राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के लिए अन्य सदस्यों के नाम की मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसमें विदेश मंत्री के तौर पर एंटनी ब्लींकेन का नाम भी शामिल है।

बीते 20 जनवरी को लॉयड ऑस्टिन ने क्षेत्र और दुनिया भर में चीन के ‘डराने-धमकाने वाले व्यवहार का उल्लेख करते हुए अमेरिकी सांसदों से कहा था कि चीन पहले ही ‘क्षेत्रीय प्रभुत्वकारी’ शक्ति बन चुका है और अब उसका लक्ष्य ‘नियंत्रणकारी विश्वशक्ति’ बनने का है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार, कोरोना वायरस के उद्गम, विवादित दक्षिण चीन सागर में कम्युनिस्ट देश की सैन्य आक्रामकता और मानवाधिकार सहित कई मुद्दों पर कटु टकराव चल रहा है।

ऑस्टिन ने सीनेट की सैन्य सेवा मामलों की समिति को रक्षामंत्री के तौर पर अपनी नियुक्ति की पुष्टि के लिए हुई सुनवाई के दौरान कहा था, ”वे (चीन) पहले ही क्षेत्रीय प्रभुत्वकारी ताकत है और मेरा मानना है कि उनका अब लक्ष्य नियंत्रणकारी विश्व शक्ति बनने का है। वह हमसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा करने के लिए काम कर रहे हैं और उनके प्रयास नाकाम करने के लिए पूरी सरकार को एक साथ मिल कर विश्वसनीय तरीके से काम करने की जरूरत होगी।”