लगातार हार के बाद,मेसी के गोल से बार्सिलोना ने हार का तोडा सिलसिला

181

दुनिया की दो मशहूर लीग से दो खबरें आईं हैं। एक फैंस का दिल तोड़ देगी तो दूसरी खुश कर देगी। लगातार हार से परेशान बार्सिलोना को जहां जीत का स्वाद मिला तो आर्सेनल ने फिर निराश किया। स्पेनिश लीग फुटबॉल में लगातार हार के सिलसिले को तोड़ते हुए मेसी ने गोल किया तो कप्तान पियरे-एमरिक ऑबमेयांग के आत्मघाती गोल की वजह से इंग्लिश प्रीमियर लीग में आर्सेनल हार गया।

लेवांटे को 1-0 से हराया। मेसी ने बाएं पैर से 76वें मिनट में मैच का एकमात्र गोल दागा, इससे पहले बार्सिलोना को दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। पहले उसे कैडिज ने हराया और फिर युवेंटस ने चैंपियंस लीग में 3-0 से मात दी। बार्सिलोना के कोच रोनाल्ड कोमैन ने कहा, ‘टीमें मेस्सी पर ही फोकस करती है और उसे घेरने के लिये कई खिलाड़ी लगा दिये जाते हैं लेकिन आज उसने अपना दम दिखा दिया।’ बार्सिलोना अब नौ अंक लेकर आठवें स्थान पर है। रीयाल सोशिदाद ने ऐबार से ड्रॉ खेला लेकिन वह शीर्ष पर है। एटलेटिको मैड्रिड तीसरे और विलारीयाल चौथे स्थान पर है।

बर्नले ने के खिलाफ आत्मघाती गोल से हारा आर्सेनल
10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही आर्सनल को कप्तान पियरे-एमरिक ऑबमेयांग के आत्मघाती गोल की वजह से इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) मैच में बर्नले के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा सत्र में गोल को सूखे को खत्म करने की कोशिश कर रहे ऑबमेयांग ने मैच के 73वें मिनट में बर्नले के कॉर्नर का बचाव करते समय हेडर से गेद को अपने ही गोल पोस्ट में डाल दिया। घरेलू मैदान पर टीम की यह लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद टीम 12 मैचों में महज 13 अंक के साथ तालिका में 15वें स्थान (20 टीमों में) पर है, इससे पहले मैच के 58वें मिनट में आर्सेनल के ग्रेनिस शाका को विरोधी टीम के खिलाड़ी से भिंडने पर लाल कार्ड दिखाया गया, जिससे टीम को 10 खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर होना पड़ा। एक अन्य मैच में लीसेस्टर ने ब्राइटन को 3-0 से हराया। टीम के लिए जेम्स मैडिसन ने दो जबकि जैमी वार्डी ने एक गोल किया। मौजूदा सत्र में वार्डी का यह 12वां गोल है।