Lionel Messi Retirement: लियोनेल मेसी का संन्यास पर बड़ा ऐलान – कतर में खेलेंगे अपना आखिरी फुटबाल वर्ल्ड कप

199

अर्जेंटीना के स्टार फुटबाल खिलाड़ी लियोन मेसी ने अगले महीने कतर में होने वाले फीफा विश्व कप से पहले कहा कि यह निश्चित रूप से उनका आखिरी विश्व कप होगा। मेसी ने अर्जेंटीना के लिए 164 मैचों में 90 गोल किए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल करने के मामले में क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) और ईरान के अली दाएई (109) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। 35 वर्षीय मेसी नवंबर में होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपने करियर का पांचवां विश्व कप खेलने उतरेंगे और इस दौरान उनकी नजरें अपनी टीम को विश्व कप की ट्राफी दिलाने पर टिकी होंगी।

मेसी ने कहा, ‘क्या यह मेरा आखिरी विश्व कप होगा? हां, ऐसा ही है। मैं फैसला ले चुका हूं और विश्व कप के लिए दिन गिन रहा हूं। मैं थोड़ा सा इसके लिए घबराया हुआ हूं। सिर्फ यही सोचता हूं कि क्या होने जा रहा है। यह आखिरी बार होगा और दिमाग में है कि हम किस तरह वहां खेलेंगे। दूसरी तरफ हम कतर पहुंचने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं और हमें इस बात की भी चिंता है कि हमारे लिए विश्व कप कैसा रहेगा।’

पिछले साल कोपा अमेरिका में सफलता हासिल करने के बाद अर्जेंटीना की टीम विश्व कप में ट्राफी की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी। मेसी ने कहा कि उनकी टीम को बड़े टूर्नामेंटों में अपेक्षाओं की आदत पड़ चुकी है। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि हम दावेदार हैं या नहीं, लेकिन इतिहास को देखें तो अर्जेंटीना की टीम अपने आप में दावेदार है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here