पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,09,918 नए मामले आए, 2,62,628 रिकवरी हुईं और 959 लोगों की कोरोना से मौत हुई

181
daily corona update
daily corona update

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,09,918 नए मामले आए, 2,62,628 रिकवरी हुईं और 959 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 4,13,02,440 हो गई है. वर्तमान में देश में सक्रिय मामलों की संख्या 18,31,268 है. वहीं कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,89,76,122 हो चुकी है. देश में कोरोना से अभी तक 4,95,050 लोगों की जान जा चुकी है.

ICMR के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,31,198 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 72,89,97,813 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,66,03,96,227 पर पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 53,669 की कमी आई है और अब इनकी तादाद 18,31,268 हो गई है, जो संक्रमितों की कुल संख्या का 4.43 प्रतिशत है. संक्रमण से ठीक होने की दर 94.37 प्रतिशत हो गयी है. मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर 15.77 प्रतिशत जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 15.75 प्रतिशत रही.

आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 3,89,76,122 हो गई है जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है. भारत में अब तक संक्रमित मिले लोगों की कुल संख्या 4,13,02,440 हो गई है.