देश में कोरोना का कहर बरक़रार, COVID-19 के कुल मामले 19 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 52,509 नए केस, 857 मौत

457

कोरोना के मामले में लगातार तेजी चिंता पैदा कर रही है। भारत में COVID-19 के कुल मामले 19 लाख के पार हो चुके हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 52,509 नए कोरोनावायरस केस सामने आए हैं, वहीं 857 मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही देश में कोरोनावायरस के कुल केस 19,08,254 हो चुके हैं. 24 घंटों में 857 मरीजों की मौत के बाद देश में इस बीमारी से मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 39,795 हो चुकी है. बता दें कि देश में इस बीमारी से अबतक 12,82,215 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों में ठीक होने वाले  मरीजों की संख्या 51,706 है. 

देश में रिकवरी रेट फिलहाल 67.19% चल रहा है, वहीं पॉजिटिविटी रेट 8.47% है. यानी कि देश में एक दिन में जितनी सैंपलों की टेस्टिंग हो रही है, उनमें से 8.47 फीसदी केस पॉजिटिव निकल रहे हैं. अगर टेस्टिंग की बात करें तो चार अगस्त को देश में कुल 6,19,652 सैंपलों की टेस्टिंग हुई है. वहीं अबतक देश में कुल 2,14,84,402 सैंपलों की टेस्टिंग हो चुकी है.

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को बताया था कि भारत में 2 करोड़ टेस्ट हुए हैं. पिछले सप्ताह की पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत थी. ऐसे में कुल संख्या के आधार पर भारत की पॉजिटिविटी रेट 8.89 प्रतिशत है. 28 राज्य ऐसे हैं जो प्रतिदिन 140/मिलियन प्रतिदिन टेस्ट कर रहे हैं. देश में अभी 5 लाख 86 हजार एक्टिव केस हैं. लॉकडाउन के बाद मृत्यु दर अभी सबसे कम 2.10 प्रतिशत है. COVID से होने वाली मौतों में 68 प्रतिशत पुरुष और 32 प्रतिशत महिलाएं शामिल हैं.