बेंगलुरु हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस कार्पोरेटर के पति सहित 206 लोगों को किया गिरफ्तार

329
FILE PHOTO

कर्नाटक के बेंगलुरु में बीते दिनों हुई हिंसा को लेकर पुलिस की कार्रवाई जारी है. शुक्रवार को पुलिस ने कांग्रेस कार्पोरेटर इरशाद बेगम के पति कलीम पाशा को गिरफ्तार किया है. कलीम पाशा पर हिंसा में शामिल होने का आरोप है. इस गिरफ्तारी के बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है.

पुलिस ने इस सिलसिले में 60 और लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही अब तक गिरफ्तार हुए लोगों की कुल संख्या 206 हो गई है. गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक व्यक्ति कलीम पाशा नागवारा वार्ड की नगरसेवक इरशाद बेगम का पति है. अब तक गिरफ्तार किए गए लोगों में से 80 लोगों को बल्लारी जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है.

वहीं संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल के नेतृत्व में सात पुलिस दल इन दंगों की जांच कर रहे हैं. इससे पहले उप मुख्यमंत्री सीएन अश्वथ नारायण ने कहा, “हर दंगाई और आगजनी करने वाले व्यक्ति को हमारी सरकार खोजकर लाएगी, चाहे वह कहीं भी छिपा हो.” उन्होंने यह भी कहा कि हिंसा का पैमाना इसकी संगठित प्रकृति की ओर इशारा करता है.

मंगलवार की रात पुलि के हसीनगर के कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे नवीन के सोशल मीडिया पर अपमानजनक संदेश पोस्ट करने के बाद सैकड़ों लोग भड़क गए थे. भीड़ ने पथराव कर 60 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था. साथ ही डीजे हल्ली, केजी हल्ली, पुलिकेहसीनगर और कवल बायरासांद्रा इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की वारदातों को अंजाम दिया था.