Corona Update: देश में कोरोना के 6,987 नए मामले दर्ज, ओमिक्रॉन मामलों की संख्या बढ़कर हुई 422

357
UP corona case update daily
UP corona case update daily

भारत में पिछले 24 घंटों में 6,987 नए  मामले आए और 7,091 लोग ठीक हुए, वहीं162 लोगों की मौतें हुई हैं. नए मामले के पाए जाने के बाद देश में एक्टिव मामले: 76,766, कुल रिकवरी: 3,42,30,354 और मृतकों की संख्या 4,79,682 हो गई है. साथ ही अब तक ओमिक्रॉन के कुल  422 मामले पाए जा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत के 17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक कुल 422 Omicron मामले सामने आए हैं. इनमें से 130 मरीज ठीक हो चुके हैं.

शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 110 मामले महाराष्ट्र में सामने आए. इसके बाद दिल्ली में 79, गुजरात में 49, तेलंगाना में 38, केरल में 38, तमिलनाडु में 34 और कर्नाटक में 31 मामले सामने आए. वहीं प्रधानमंत्री ने शनिवार को कहा कि 10 जनवरी से स्वास्थ्य व अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों, अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित 60 वर्ष की आयु से ऊपर के लोगों को चिकित्सकों की सलाह पर एहतियात के तौर पर टीकों की खुराक दिए जाने की शुरुआत की जाएगी.