स्वर कोकिला लता मंगेशकर के जन्मदिन पर लता चौक का हुआ उद्घाटन, पीएम मोदी ने ऑनलाइन माध्यम से लिया हिस्सा

311
lata chowk
lata chowk

आज स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती है. इसी अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या स्थित लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया है. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि लता दीदी ने पूरा जीवन भगवान राम की भक्ति को समर्पित किया, इसलिए भगवान राम की नगरी अयोध्या में लता जी को समर्पित भव्य लता चौक का निर्माण कराया गया है. पीएम मोदी भी ऑनलाइन माध्यम से इस कार्यक्रम का हिस्सा बने और उन्होंने कहा ‘लता दीदी के स्वरों में आस्था, आध्यात्मिकता व पवित्रता गूंजती है। उनके गाए हुए भजनों में दैवीय मधुरता थी। उनके स्वर युगों-युगों तक देश के कण-कण को जोड़े रखेंगे। लता दीदी के नाम पर बना ये चौक, हमारे देश में कला जगत से जुड़े लोगों के लिए भी प्रेरणा स्थली की तरह कार्य करेगा। ये बताएगा कि भारत की जड़ों से जुड़े रहकर, आधुनिकता की ओर बढ़ते हुए, भारत की कला और संस्कृति को विश्व के कोने-कोने तक पहुंचाना, ये भी हमारा कर्तव्य है।

आपको बता दे लता मंगेशकर चौक का निर्माण सरयू नदी के तट पर स्थित नया घाट क्षेत्र को 7.9 करोड़ रुपए के अनुमानित बजट से विकसित किया गया है. चौक में 14 टन वजनी और 40 फीट लंबी वीणा को लगाया गया है.