देश में 24 घंटे में करीब 11 हजार नए केस – 392 मौतें, अकेले केरल से 6580 मामले

201
India corona cases today
India corona cases today

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 929 मामले सामने आए हैं। देशभर में इस दौरान 392 लोगों की मौत भी हुई है। इसी के साथ देश में महामारी शुरू होने के बाद से संक्रमण से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 4,60,265 पर पहुंच गया। एक सुकून देने वाली बात यह है कि देश में हर दिन ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब भी नए संक्रमितों के आंकड़े से ज्यादा है। पिछले एक दिन में भी 12 हजार 509 लोग ठीक हुए हैं। इसके चलते एक्टिव मरीजों की संख्या अब डेढ़ लाख से नीचे पहुंच चुकी है। फिलहाल भार में 1 लाख 46 हजार 950 सक्रिय मरीज हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20 लाख 75 हजार कोरोना टीके लगाए गए हैं। इसी के साथ भारत में अब तक कुल 107 करोड़ 92 लाख 19 हजार 546 वैक्सीन डोज लग चुकी हैं। 

केरल में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6580 नए मरीजों की पुष्टि हुई जबकि 46 मरीजों ने दम तोड़ा। राज्य में कुल मामले 50,01,835 पहुंच गए हैं और मृतक संख्या 33,048 हो गई है। सबसे ज्यादा 878 मामले तिरुवनंतपुरम जिले में मिले। इसके बाद एर्नाकुलम जिले में 791 और त्रिशूर जिले में 743 संक्रमितों की पुष्टि हुई।