बीते 24 घंटो में सामने आए 63371 नए मामले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 73 लाख के पार

330
India corona update

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 73 लाख के पार पहुंच गई है। हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को कोरोना के आंकड़ों में कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोविड-19 संक्रमण के 63,371 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं 895 लोगों की वायरस के कारण मौत हो गई है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के 63,371 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि गुरुवार को संक्रमण के 67,708 नए मामले सामने आए थे। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो अब 64 लाख से ज्यादा हो चुकी है।

मंत्रालय द्वारी जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 895 मरीजों की मौत हुई है। अब तक देश में 73,70,469 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इसमें सक्रिय मामलों की संख्या 8,04,528 है। वहीं अब तक वायरस के कारण 1,12,161 लोगों की जान चली गई है। जबकि 64,53,780 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं