India Corona update: कोरोना मामलों में बढ़त और गिरावट का सिलसिला जारी, पिछले 24 घंटे में मिले 12899 नए मरीज

786
corona cases update
corona cases update

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में बढ़त और गिरावट का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,899 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। शनिवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। कल संक्रमण के 11039 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ चार लाख से ज्यादा हो चुकी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,899 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,07,90,183 हो गई है। वहीं, इस दौरान 107 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,703 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,04,80,455  हो गई है। पिछले 24 घंटे में 17,824 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,55,025 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं अब तक 44,49,552 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, तीन फरवरी तक कोविड-19 के कुल 19,92,16,019 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसमें से 7,42,841 नमूनों का परीक्षण बुधवार को किया गया है।