Corona update: पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 43,846 नए मामले, 197 मौतें, नागपुर में 31 तक बढ़ा लॉकडाउन

448
corona update today

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जिनमें ज्यादातर मामले इन्हीं आठ राज्यों से हैं। केरल में भी नए मामलों की संख्या ज्यादा है, लेकिन ट्रेंड गिरावट का बना हुआ है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आठ राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा में संक्रमण का ग्राफ ऊपर की तरफ जा रहा है। मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 111 दिनों बाद सामने आए सर्वाधिक 40,953 नए मामलों में से 80 फीसद ज्यादा केस इन्हीं राज्यों में मिले हैं। इससे पहले पिछले साल 29 नवंबर को 41,810 नए केस पाए गए थे। नए मामलों में से अकेले तीन राज्यों-महाराष्ट्र में 62 फीसद, केरल में 8.83 फीसद और पंजाब में 5.36 फीसद यानी कुल 76.22 फीसद नए मामले हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के रिकॉर्ड 43,846 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,15,99,130 पहुंच गए हैं। इस साल पहली बार आज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 43 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा संक्रमण से 197 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ मरने वालों की संख्या 1,59,755 पहुंच गई है।