देश में पिछले 24 घंटे में सामने आए 41322 नए कोरोना मामले, 485 मरीजों की हुई मौत

301

कोरोना वायरस के मामले देश और दुनिया में लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। हालांकि भारत में रोजाना के मामलों में थोड़ी कमी आई है। शनिवार को शुक्रवार की तुलना में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को जहां 43,082 नए मरीज मिले थे। वहीं शनिवार को 41,322 नए मामले सामने आए। इस दौरान 485 लोगों की मौत हुई।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 लाख को पार कर गई है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 61,964,890 पर पहुंच गई है। वायरस से 1,448,285 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 42,782,198 लोग वायरस को मात देकर घर लौट चुके हैं।

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 753 नए मामले सामने आए तथा महामारी से तीन और मरीजों की मौत हो गई।