देश में बीते 24 घंटे में सामने आए 45209 नए कोरोना मरीज, संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 85 लाख के पार

310
India corona update

देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में मामूली गिरावट देखी गई है। पिछले 24 घंटे में 45,209 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, शनिवार को संक्रमण के 46,232 मामले रिपोर्ट किए गए। देश में वायरस से संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 85 लाख के पार पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 45,209 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान देश में 501 मरीजों ने संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाई है। वहीं, देश में इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 90,95,807 हो गई है। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या 85,21,617 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 43,493 मरीज वायरस से ठीक हुए हैं और अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में लगातार सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,40,962 है। वहीं, कोरोना वायरस के कारण देश में जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 1,33,227 हो गई है।