देश में पिछले 24 घंटे में मिले 38617 कोरोना केस, कुल संक्रमितों की संख्या 89 लाख

366
India Corona Cases update today

कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 38,617 नए मामलों के सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 89 लाख को पार कर गई है। मंगलवार को 29,164 मामले रिपोर्ट किए गए। वहीं, संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 83 लाख हो गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 38,617 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इस दौरान कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 474 रही है। वहीं, देश में अब तक कुल 89,12,908 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ चुके हैं। 

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 44,739 मरीजों के कोरोना वायरस से ठीक होने के बाद देश में संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 83,35,110 हो गई है। वहीं, देश में लगातार सक्रिय मामले पांच लाख से नीचे बने हुए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 4,46,805 है। पिछले 24 घंटे में इसमें 6,596 की कमी हुई है। वहीं, कोरोना वायरस से अब तक कुल 1,30,993 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।