बीते 24 घंटे में 53,601 नए कोरोना केस, 871 लोगों की मौत

366

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आकड़ो के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,601 नए केस दर्ज किए गए हैं जबकि 871 लोगों की मौत हुई है। आने वाले दिनों में देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आती नहीं दिख रही है। कोरोना टेस्ट बढ़ने और इस जानलेवा बीमारी के देश के छोटे शहरों में फैलने के बाद हर रोज बड़ी संख्या में नए मरीज मिल रहे हैं। देश में कुल 22,68,676 केसों में से 45,257 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। कुल केसों में से 15,83,490 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं वहीं 6,39,929 केस फिलहाल ऐक्टिव हैं। 

हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है और यह बढ़कर 15 लाख से अधिक हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 47,745 लोग स्वस्थ हुए हैं. भारत में मरीजों के स्वस्थ होने की दर लगभग 70 प्रतिशत है और मृत्यु दर गिरकर लगभग 2 प्रतिशत हो गई है.