पिछले 24 घंटे में सामने आए 61,537 नए कोरोना केस, 933 की मौत

499

भारत में 24 घंटे के लगातार दूसरी बार कोविड-19 के 60,000 से अधिक मामले सामने आने के साथ ही शनिवार को देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 21 लाख के आंकड़े के करीब पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 61,537 नए संक्रमित पाए गए हैं. वहीं 933 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा  इस बीमारी से उबरने वाले मरीजों की संख्या 14,27,005 हो गई है. कुल मृतकों की संख्या 42518 पर पहुंच चुकी हैं. वहीं रिकवरी रेट सुधार के साथ 68.32 फीसदी पर पहुंच चुकी है.  चार दिनों से लगातार दुनिया में सबसे ज़्यादा नए मामले भारत में रिपोर्ट हो रहे हैं. WHO के आंकड़ों के मुताबिक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक के  जारी आंकड़े में भारत में तीन दिन 4, 5,6 और 7 अगस्त को सबसे ज़्यादा नए मामले आए

कोरोना के मामलों में महाराष्ट्र लगातार टॉप पर बना हुआ है, शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में 10,483, आंध्र प्रदेश में 10,171, कर्नाटक में 6670, तमिलनाडु में 5880 और उत्तर प्रदेश में 5880 नए मामले सामने आए हैं. 

मृतकों की संख्या में भी महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. शनिवार को आए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में सबसे ज्यादा 300 लोगों की मौत, तमिलनाडु में 119, कर्नाटक में 101, आंध्र प्रदेश मे 89 और उत्तर प्रदेश में 63 लोगों की मौत हुई है. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here