Lakhimpurkheri News : सीएम योगी की जनसभा में बड़ा हादसा, तेज हवा में गिरा पंडाल, मची अफरातफरी..

77

नगर निकाय चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा में शामिल होने के लिए सीएम योगी शुक्रवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। जिले के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम से सीएम के प्रस्थान के साथ ही मौसम बिगड़ा और तेज हवा में पंडाल गिर गया। पंडाल के गिरते ही कार्यक्रम स्थल पर अफरातफरी मच गयी। हालांकि इस हादसे में कोई हताथत नहीं हुआ है।

इंद्रदेव की कृपा रही तो भाषण चलेगा और भाजपा जीतेगी

दरअसल बताया जा रहा है कि , सीएम के भाषण के समय ही मौसम बिगड़ने लगा था। जिसके साथ ही तेज हवाएं चलने लगी थी। उन्होंने अपने भाषण को खत्म करते हुए कहा कि , इंद्रदेव की कृपा रही तो भाषण चलेगा और भाजपा जीतेगी। भाजपा सरकार में हाईवे से लेकर अन्य सड़कों पर बहुत काम हुआ है।” आपको बता दें , इस जनसभा में मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, प्रभारी मंत्री आशीष पटेल मौजूद रहे। इन सभी के कार्यक्रम स्थल से जाते ही तेज आंधी में पंडाल गिरा , जिससे कार्य्रकम स्थल पर भगदड़ मच गयी। आंधी थमने के बाद मजदूरों ने पंडाल को समेटा।