केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत सोमवार को मध्यप्रदेश के श्योपुर में रैली करेंगे। इसके बाद वह 14 मार्च को रीवा में और 15 मार्च को जबलपुर में भी रैली करेंगे। राज्य में ज्यादा रैली करने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।
भाकियू मध्यप्रदेश के महासचिव अनिल यादव ने बताया, टिकैत किसानों से संपर्क करने के लिए मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक और तेलंगाना का दौरा करेंगे। इसका मकसद कानूनों के खिलाफ किसानों को लामबंद करना है।
टिकैत के खिलाफ अनूपपुर जिले में लंबित है गिरफ्तारी वारंट, पुलिस बोली-करेंगे जरूरी कार्रवाई
वहीं, पुलिस का कहना है कि संयोग से मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में टिकैत के खिलाफ 2012 में हत्या के प्रयास और दंगे करने के मामले में गिरफ्तारी वारंट लंबित है। तब टिकैत जैठारी इलाके में पावर प्लांट के विरोध में भाकियू के आंदोलन का नेतृत्व कर रहे थे।
यह आंदोलन हिंसक हो गया था और कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई थीं। इस मामले में टिकैत समेत 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि 2012 में ही टिकैत को जमानत मिल गई थी। पुलिस का कहना है कि अगर टिकैत मध्यप्रदेश आते हैं तो हम गिरफ्तारी वारंट पर जरूरी कार्रवाई करेंगे।