किसान आंदोलन: टीकरी बार्डर पर दो और आंदोलनकारी किसानों की मौत, अब तक जा चुकी 18 की जान

262

हरियाणा-दिल्ली सीमा पर तीन कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर डटे किसानों के पड़ाव में दो और आंदोलनकारी किसान की मौत हो गई। अब तक किसान आंदोलन में 18 किसान मौत का शिकार हो चुके हैं। मृतकों में एक युवा किसान भी शामिल है। जिनमें 13 की मौत हार्ट अटैक या दूसरी बीमारी से, तीन की अलग-अलग दुर्घटनाओं में और एक की मौत अन्य कारण से हुई। जबकि एक आंदोलनकारी वकील ने सल्फास खाकर खुदकुशी कर ली थी।

टीकरी बार्डर पर किसान आंदोलन में शामिल होने वाले एक और किसान की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी मौत हो गई। इकबाल सिंह 15 दिन पहले पंजाब के मुक्तसर जिले से टीकरी बार्डर पर आए थे। तभी से इसी बार्डर पर धरना-प्रदर्शन में शामिल थे। 

अचानक तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्रदर्शन में शामिल एक किसान नेता ने बताया कि इकबाल सिंह (45) टीकरी बार्डर पर डटे हुए थे। तबीयत  बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया लेकिन वे बच नहीं सके। वहीं बालौर चौक व नजफगढ़ फ्लाईओवर के बीच में कई दिनों से डटे संगरूर के जगीर सिंह (83) की मौत हार्ट अटैक होने के कारण हो गई।