टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को दूसरे टी-20 में हराकर दर्ज किया इतिहास, सीरीज की अपने नाम

942
india won against south africa
india won against south africa

दूसरे टी-२० मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 16 रन से मात दे दी है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 237 रन बनाए। धाकड़ बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने 22 गेंदों में 61 रन और केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन की धामकेदार इन्निंग्स खेली। जवाब में साउथ अफ्रीका ने भी धमाकेदार अंदाज मेंपहाड़ जैसे रनों का पीछा किया। अर्शदीप सिंह ने दुश्मन की पारी के दूसरे ओवर में ही दो विकेट ले लिए थे। तब लगा था कि साउथ अफ्रीकी टीम फिर से चोक कर जाएगी, लेकिन इसके बाद डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक ने बढ़िया बल्लेबाजी की। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 174 रन की नाबाद साझेदारी की। मिलर ने टी20 इंटरनेशनल में अपना दूसरा शतक लगाया। वह 47 गेंदों में आठ चौके और सात छक्के की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, डिकॉक 48 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी20 श्रंखला को अपने नाम कर लिया है। भारतीय टीम ने पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत में टी20 श्रंखला अपने नाम की है। अब अगला मैच महज़ प्रामाणिकता ही रह जाएगा।