तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोट के कारण टी-20 विश्व कप से हुए बाहर

214
jasprit bumrah
jasprit bumrah

इंडियन क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की गंभीर चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में होना वाले टी20 विश्व से बाहर हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार बुमराह को 4-6 महीने के लिए कोई सर्जरी की आवश्यकता नहीं है. बता दें कि बुमराह एशिया कप 2022 का हिस्सा भी नहीं थे लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 से टीम में वापसी की थी. लेकिन बुमराह साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रंखला के लिए टीम के साथ त्रिवेंद्रम नहीं गए थे.

BCCI अफसर ने मीडिया को बताया कि बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वह कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रह सकते है. यह पक्की बात है कि बुमराह टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे. उनकी पीठ बहुत बुरी स्थिति में है. यह स्ट्रेस फ्रैक्चर है और वह छह महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे.’

बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम को एशिया कप मुकाबले में हर बार डेथ ओवर में रन बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ा था. भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाला पैस अटैक भारत को मुश्किल हालातों से निकालने में असफल रहा था. जिसके बाद फैंस को बुमराह की वापसी का बेसब्री से इंतजार था