शीर्ष पर काबिज़ टीम इंडिया की रैंकिंग ऑस्ट्रेलिया से टी-20 सीरीज जीतने के बाद हुई और मज़बूत

1073
Team India
Team India

संडे को कंगारुओं को तीन मैचों की टी20 श्रंखला में 2-1 से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम को आईसीसी रैंकिंग में भी फायदा पहुंचा है. टी20 रैंकिंग में नंबर 1 पर काबिज भारतीय टीम ने अब इंग्लैंड से अपनी बढ़त को 7 अंक कर दिया है. कंगारुओं के खिलाफ शुरू हुई इस श्रंखला में भारत को पहले मैच में हार मिली थी. लेकिन इसके बाद उसने अंतिम दोनों मैचों में जीत दर्ज कर यह सीरीज अपने नाम कर ली.

इस श्रंखला जीत से भारतोय टीम को आईसीसी रैंकिंग में एक पॉइंट का फायदा मिला और अब उसके 268 अंक हैं, जबकि इंग्लैंड उससे 7 अंक पीछे है. भारत को अब साउथ अफ्रीका से सीरीज खेलनी है, जिससे शीर्ष पर अपनी जगह और पुख्ता करने का मौका मिलेगा

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका दोनों तीसरे स्थान पर है. पाकिस्तान को अभी इंग्लैंड से तीन मैच और खेलने है और वह अपनी रैंकिंग में सुधार कर सकता है. इंग्लैंड बाकी तीन में से एक भी मैच जीतने पर दूसरे स्थान पर बना रहेगा. वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर खिसक गया है.