Ind vs Sa 3rd T20: इंदौर टी-20 में टीम इंडिया की 49 रनों से हार – भारत का सीरीज पर 2-1 से कब्जा

203
india vs south africa t20 match today
india vs south africa t20 match

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। टीम इंडिया ने तीन बदलाव किए थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने एक बदलाव किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 227 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई।

दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे टी20 में भारत को 49 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 227 रन बनाए। राइली रूसो ने 48 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली। जवाब में भारतीय टीम 18.3 ओवर में 178 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से दिनेश कार्तिक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।

आपको बता दे , इस हार से सीरीज के नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत पहले ही सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर चुका है। टीम इंडिया ने पहला टी20 आठ विकेट और दूसरा टी20 16 रन से अपने नाम किया था। यह टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की आखिरी टी20 सीरीज थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीम इंडिया बुधवार को वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारत को 16 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया और 17 अक्तूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलने हैं।