भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री पर बनी डॉक्यूमेंट्री – फीफा ने जारी की तीन एपिसोड की एक खास सीरीज

187
Football

फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को एक खास अंदाज में सम्मानित किया है. फीफा ने उनके सम्मान में उनके जीवन और करियर पर बनी तीन एपिसोड की एक खास सीरीज जारी की है. यह सीरीज फीफा उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘फीफा प्लस’ पर उपलब्ध होगी.

इस डॉक्यमेंट्री को शीर्षक दिया गया है- ‘कैप्टन फैंटास्टिक’. फीफा विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने डॉक्यूमेंट्री के बारे में ट्वीट किया और लिखा, “आप रोनाल्डो और मेसी के बारे में सब जानते हैं, अब तीसरे सबसे अधिक स्कोर करने वाले सक्रिय इंटरनेशनल फुटबॉलर की कहानी जानें. ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ अब फीफा+ पर उपलब्ध है.”

भारत के 38 साल के छेत्री 84 गोल के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. सक्रिय खिलाड़ियों में उनसे अधिक गोल सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) और लियोनल मेस्सी (90) ने ही किए हैं.

फुटबॉल की अंतरराष्ट्रीय संस्था फीफा ने भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को एक खास अंदाज में सम्मानित किया है. फीफा ने उनके सम्मान में उनके जीवन और करियर पर बनी तीन एपिसोड की एक खास सीरीज जारी की है. यह सीरीज फीफा उनके स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘फीफा प्लस’ पर उपलब्ध होगी.

इस डॉक्यमेंट्री को शीर्षक दिया गया है- ‘कैप्टन फैंटास्टिक’. फीफा विश्व कप के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने डॉक्यूमेंट्री के बारे में ट्वीट किया और लिखा, “आप रोनाल्डो और मेसी के बारे में सब जानते हैं, अब तीसरे सबसे अधिक स्कोर करने वाले सक्रिय इंटरनेशनल फुटबॉलर की कहानी जानें. ‘कैप्टन फैंटास्टिक’ अब फीफा+ पर उपलब्ध है.”

भारत के 38 साल के छेत्री 84 गोल के साथ सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे अधिक गोल करने वालों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. सक्रिय खिलाड़ियों में उनसे अधिक गोल सिर्फ क्रिस्टियानो रोनाल्डो (117) और लियोनल मेस्सी (90) ने ही किए हैं.