महिला मुक्केबाज़ एमसी मैरीकॉम के बाएं घुटने की सर्जरी सफल, विश्व चैंपियन ने ट्वीट कर दी जानकारी

168
mary kom knee surgery
mary kom knee surgery

बॉक्सिंग में भारत का परचम विश्व में लहराने वाली मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम के बाएं घुटने की मंगलवार को सर्जरी हुई। विश्व चैंपियन जून में कामनवेल्थ खेलों के चयन ट्रायल के दौरान 48 किग्रा वर्ग के मुकाबले के शुरुआती मिनटों में ही मुक्केबाज का घुटना मुड़ने के कारण चोटिल हो गया था। यह सर्जरी मुंबई के अस्पताल में की गई।

महिला मुक्केबाज़ के कोच छोटे लाल यादव ने कहा, ‘मैरीकॉम के घुटने में चोट थी जिसके लिए मंगलवार को मुंबई में उनकी सर्जरी हुई।’ चोट के कारण ३ बार की विश्व विजेता कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाईं थी जहां वह 2018 में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली इंडियन महिला मुक्केबाज बनी थी। मैरीकॉम ने पिछला टूर्नामेंट टोक्यो ओलंपिक के रूप में खेला था जहां वह प्री क्वार्टर फाइनल में हार गईं थी।