केरल: मालाबार एक्सप्रेस की लैगज वैन में लगी आग, मचा हड़कंप, अभी तक सभी लोग सुरक्षित

    523

    केरल में आज सुबह मालाबार एक्सप्रेस की लैगज वैन में आग लगने की खबर सामने आई। तिरुवंतपुरम में स्थित वर्कला जिले में पहुंचने के बाद लैगज वैन में आग लग गई है। राहत की बात यह है कि अभी तक इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि लैगज वैन में आग कैस लगी। ट्रेन में सवार यात्रियों ने आग लगने की सूचना सुरक्षाकर्मियों को दी थी, जिसके बाद अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया।

    शुरुआती जानकारी के मुताबिक ट्रेन चालक ने वर्कला और परावुर स्टेशन के बीच इडावा में सुबह सात बजकर 40 मिनट पर पार्सल डिब्बे से धुआं उठता देखा और तत्काल रेलवे अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। सूत्रों ने कहा कि आग पार्सल डिब्बे तक ही सीमित थी और रेल को मौके पर ही रोका गया है।