KBC में अनोखा वाकया, 20 सालों के इतिहास में पहली बार बिना ‘फास्टेस्ट’ फिंगर फर्स्ट खेले हॉटसीट पर पहुंची कंटेस्टेंट, जानें कैसे

320
KBC COMPLETE 21 YEARS

‘कौन बनेगा करोड़पति’ के गुरुवार के एपिसोड में एक अनोखा वाकया देखने को मिला. शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी कंटेस्टेंट को ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ जीते बिना सीधा हॉटसीट में बैठने का मौका मिला हो. अमिताभ बच्चन की वजह से यह मुमकिन हुआ. इस लोकप्रिय टीवी शो के 12 सालों के इतिहास में अमिताभ को पहली बार किसी कंटेस्टेंट के लिए ऐसा करते हुए देखा गया है.

केबीसी 12 के पिछले एपिसोड में पश्चिम बंगाल से आईं कंटेस्टेंट रूना साहा लगातार दो बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने से चूक गई थीं. इसके बाद वह सेट पर ही रोने लगीं और उन्हें भावुक होता देख अमिताभ ने रूना को सेट पर बुला लिया. अमिताभ के इस कदम से रूना काफी प्रभावित हुईं और काफी भावुक हो गईं. वह हॉटसीट पर बैठने के बाद जोर-जोर से रोने लगीं.

तब अमिताभ ने रूना को समझाया और उनसे कहा कि रोने का समय अब समाप्त हो गया है और टिश्यू का समय आ गया है. अमिताभ ने रूना को टिश्यू पेपर दिए और उन्हें शांत हो जाने के लिए कहा. रूना ने काफी समझदारी से गेम खेला. वह बहुत जल्द 10 हजार रुपये का पड़ाव पार कर गईं. रूना आज अपने खेल की फिर से शुरुआत करेंगी. शो के दौरान रूना ने जीवन की अपनी तकलीफों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि किस तरह उनकी शादी कम उम्र में हो गई थी और ज्यादातर वक्त वह घर के कामकाज में ही लगी रहती थीं. हालांकि वह चाहती थीं कि वह अपनी खुद की कुछ पहचान बनाएं.