बॉलीवुड एक्ट कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 दर्शको को खूब भा रही है। मूवी ने सिर्फ चार दिन के अंदर 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और फिल्म बेहद तेजी के साथ 100 करोड़ की तरफ बढ़ रही है और हो सकता है कि आने वाले वीकेंड में फिल्म इस आंकड़े को पार भी कर जाए. ऐसे में इस सक्सेस से निर्माता भूषण कुमार इतने प्रसन्न हुए कि वे अपने अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ भोलेनाथ का आशीर्वाद लेने काशी पहुंच गए हैं और दोनों ने वहां पर भोलेनाथ के दर्शन तो किए ही हैं, साथ ही माँ गंगा की आरती में हिस्सा भी लिया.