कार्ती चिदंबरम हुए कोरोना पॉज़िटिव, खुद ट्वीट करके दी जानकारी

128
FILE PHOTO

देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, अब इसकी चपेट में राजनीतिक दलों से जुड़े लोग व जनप्रतिधि भी आ रहे हैं, इसी कड़ी में पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस के लोकसभा सदस्य कार्ती चिदंबरम भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने कहा कि अभी हुए टेस्ट में मेरी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है. उन्होंने बताया कि मामूली लक्षण दिखने के बाद डॉक्टर की सलाह पर क्वारंटीन हो गया हूं. उन्होंने अपील कि जो लोग पिछले दिनों उनके संपर्क में आए थे वह अपनी जांच कराएं.

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 लाख के आंकड़ों को पार कर चुकी है. रोजाना 50 हजार से ज्यादा नए मामले आने का सिलसिला सोमवार को भी जारी दिखा. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 52,972 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दरमियान 771 लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही कुल संक्रमितों का आंकड़ बढ़कर 18,03,695 हो गया है तो वहीं कुल मृतकों की संख्या 38 हजार के आंकड़े को पार करते हुए 38135 पर पहुंच चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here