बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को यूं ही नहीं ‘पंगा क्वीन’ कहा जाता है. सोशल मीडिया पर कोई उनसे पंगा लेता है तो अपने विरोधियों को वह मुंहतोड़ जवाब देती हैं. हाल ही में जब एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर अनाड़ी और अनपढ़ बताया गया तो वह गुस्से से लाल हो गईं और उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर डाले. एक्ट्रेस की मानें तो उनके ट्वीट सिर्फ हाई IQ वालों के लिए हैं.
दरअसल, कंगना रनौत के लिए अनाड़ी-अनपढ़ शब्दों के इस्तेमाल तब किया गया, उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के खिलाफ एक बयान दिया था. इस बयान के बाद एक पत्रकार ने ट्वीट करते हुए कंगना के लिए कहा, ‘वह अनाड़ी, अशिक्षित, बेवकूफ इंसान है जो कि समझती हैं कि उन्हें सब कुछ पता है और वह फिर भी रेड इंडियन जैसे अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करती हैं’.
इस ट्वीट को देखने के बाद कंगना ने धाकड़ अंदाज में ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- ‘मेरे ट्वीट केवल बुद्धिजीवी और हाई आईक्यू वाले लोगों के लिए हैं. मैं बैठकर हर डमी को समझा नहीं सकती. शब्द और समय सीमित हैं. तुम जैसे मूर्ख किस लिए उत्साहित हैं? मे ये तुम्हारे बारे में नहीं लिखा है. वैसे भी रेड इंडियन्स का क्या? तुम्हें तो ये भी नहीं पता कि ब्रैंडो एक मूल अमेरिकी हैं. चिल्लर…’
कंगना के ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. उनके फैंस उनके इस अंदाज को पसंद कर रहे हैं.
आपको बता दें ये सोशल मीडिया पर ये सारी बहस तब शुरू हुई जब असीम छाबड़ा ने कंगना के बयान पर अवाज उठाई. दरअसल, कंगना ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे. कंगना ने लिखा था- ट्रंप ने तो विदेशी धरती से अपनी सेना हटाई थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका को मोरल पुलिसिंग करने का कोई अधिकार नहीं है. लेकिन जैसे ही अब वामपंथियों को सत्ता मिली, ट्रंप की आवाज को मार दिया गया और वे इरान की स्थिति पर हंस रहे हैं. बहुत जल्द आपकी भी बारी आने वाली है.