बॉलीवुड में पंगा क्वीन से फेमस एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पिछले सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव है। आए दिन वो कुछ न कुछ सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं और जमकर खूब ट्रोल होती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस बार दो कंगना (Kangana Ranaut) ने कुछ ऐसा कह दिया की ट्रोलर्स ने उनका जमकर मजाक बना डाला।
कंगना ने बीते दिनों कुछ एक्शन फिल्में की जिसके बाद अब उन्हें लगने लगा है कि वो टॉम क्रूज (Tom Cruise) से भी आगे निकल गई हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि ये खुद कगंना ने कहा है। कंगना (Kangana Ranaut) ने मणिकर्णिका फिल्म को याद करते हुए एक ट्वीट किया है। उस ट्वीट में एक्ट्रेस कह रही है कि एक एक्शन डायरेक्टर ने उनकी तारीफ करते हुए कहा है कि वे टॉम क्रूज (Tom Cruise) से भी अच्छा एक्शन करती हैं। ट्वीट में लिखा है- बहुत परेशान हैं ये लिब्रस, ये देखो इतने बड़े डायरेक्टर कह रहे हैं कि मैं टॉम क्रूज (Tom Cruise) से भी अच्छा एक्शन करती हूं। कितने बेचारे हैं ये लिब्रस। कंगना का ये ट्वीट वायरल हो गया है।
इससे पहले कंगना (Kangana Ranaut) ने मेरिल स्ट्रीप से अपनी तुलना करते हुए कंगना ने कहा था- मैं जानना चाहती हूं कि हम लोग इन सफेद लोगों को इतना पूजते क्यों हैं। बजट और उम्र भूल जाइए, मुझे बस एक्टिंग के बारे में बताएं। क्या वे थलाइवी और धाकड़ कर सकती हैं? क्वीन और तनू? फैशन और पंगा?
एक यूजर ने इस मीम के साथ कंगना पर तंज कसते हुए लिखा कि दुनिया में किसी भी विषय पर चर्चा हो रही होती है तो कंगना का रिएक्शन कुछ ऐसा ही होता है।
एक यूजर ने मणिकर्णिका की मेकिंग की एक छोटी सी क्लिप शेयर करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा कि 1000 टॉम क्रूज के बराबर एक कंगना रणौत है।