कंगना रनौत ने अपनी कॉमेडी की तुलना दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी से की, नाराज होकर फैंस ने किया ट्रोल

436

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन किसी ने किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं, वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और देश और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय जाहिर करती दिख जाती हैं। हाल ही में अपनी एक फिल्म को लेकर बात करते हुए कंगना रनौत ने खुद की तुलना दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी से कर डाली। वहीं इसके बाद कंगना को इस स्टेटमेंट के लिए सोशल मीडिया पर कई लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी।

दरअसल, कंगना रनौत ने अपने ट्विटर एकाउंट पर अपनी हिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के 10 साल पूरे होने पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में कंगना ने लिखा- ‘मैं चिड़चिड़े और विक्षिप्त किरदारों में फंसी हुई थी। इस फिल्म ने मेरे करियर का रास्ता ही बदल दिया, इस फिल्म से मेरी मेनस्ट्रीम में एंट्री हुआ और वो भी कॉमेडी के साथ, क्वीन और दत्तो के साथ मैंने अपनी कॉमिक टाइमिंग मजबूत की और दिग्गज श्रीदेवी के बाद दूसरी ऐसी एक्ट्रेस बन गई जिसने कॉमेडी की’।

जहां एक तरफ कंगना के फैंस को उनकी ये बात काफी पसंद आई, कईयों ने तो श्रीदेवी का वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्होंने कंगना की फिल्म क्वीन की तारीफ की थी। वहीं दूसरी तरफ कई लोगों इस बात से नाराज होते हुए भी दिखाई दिए। लोगों ने कंगना के खिलाफ अजीबो-गरीब कमेंट्स भी किए।