ड्रग्स कनेक्शन में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद कंगना रनौत ने कसा तंज कहा ,डिप्रेशन ड्रग का नतीजा है

311

बॉलीवुड की पन्गा क्वीन कंगना रनौत आये दिन अपनी बेबाक राय और बॉलीवुड स्टार्स पर निशाने को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। कंगना बेबाक तरीके से गलत बात पर अपनी राय जाहिर करती हैं और उससे जुड़े लोगों की आलोचना करने से भी नहीं कतराती हैं।और इसी बॉलीवुड में चल रहे ड्रग मामले में कथित रूप में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का नाम सामने आने के बाद कंगना रनौत ने भी उन पर तंज कसते हुए हाल ही में ट्वीट किया। कंगना ने दीपिका पर ड्रग्स मामले में निशाना साधा है।

कंगना ने अपने हालिये ट्वीट में दीपिका को हाई सोसाइटी का स्टार बताते हुए उनपर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया है। कंगना ने अपने ट्ववीट में लिखा -मेरे बाद रिपीट करें, डिप्रेशन ड्रग एब्यूज का नतीजा है । उच्च समाज अमीर स्टार बच्चों को जो उत्तम दर्जे का होने का दावा करते है ,अपने मैनेजर से पूछते हैं, माल है क्या?’कंगना ने हैशटैग भी उसे किये – #boycottBollywoodDruggies #DeepikaPadukone ” ।

बता दें कि कंगना ने दीपिका पर ये आरोप नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की सोमवार को दिवंगत अभिनेता की मौत के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की टैलेंट मैनेजर जया साहा से पूछताछ के बाद किया है । एजेंसी ने कई चैटों तक पहुंच की जहां डी, एस, एन और जे जैसे नाम के पहले अक्षर व्यक्ति नशीली दवाओं के बारे में बातचीत कर रहे थे।डी की पहचान कथित तौर पर दीपिका पादुकोण के रूप में हुई है, ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम आने से हंगामा मच गया है। वहीं K करिश्मा प्रकाश है जो KWAN टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी की कर्मचारी हैं । हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है।

जांच से जुड़े एनसीबी के एक शीर्ष सूत्र ने आईएएनएस को दिए बयान में पुष्टि करते हुए कहा, इस हफ्ते हम सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और कई अन्य लोगों को पूछताछ के लिए समन भेजेंगे ।

एनसीबी कुछ दिनों में दीपिका पादुकोण को भी पूछताछ के लिए समन भेजेगी जबकि करिश्मा कथित तौर पर मंगलवार को एजेंसी के सामने पेश होंगी ।