कंगना ने फिर साधा आमिर पर निशाना, कहा-‘देश को असहिष्णु बताकर पूरी दुनिया में करते है बदनाम

165
Amir Khan

कंगना रनौत हमेशा से बॉलीवुड के खान एक्टर्स को निशाना बनाती रही हैं। इस बार कंगना ने आमिर खान पर हमला किया है। आमिर की ‘लाल सिंह चड्ढा‘ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। फिल्म को पहले से ही बायकॉट ट्रेंड का सामना करना पड़ता था। कंगना ने आमिर की फिल्म को लेकर कहा कि वह दर्शकों को प्रभावित करने में नाकाम रही। उनका कहना है कि देश में लोगों ने अलग तरह से सोचना शुरू किया है। हालांकि उनका मानना है कि फिल्म के फ्लॉप होने की वजह बैन कल्चर नहीं है।

कंगना ने कहा, ‘सुपरस्टार्स हर तरह की प्रीविलेज लेकर बैठे हैं। वो 2 करोड़ के काम के लिए 200 करोड़ लेते हैं। किसी दूसरे इंसान के लिए इकोनॉमी फ्लाइट नहीं है लेकिन वो चार्टर लेके बैठे हैं।‘ कंगना कहती हैं, ‘आमिर खान जी की मैं बायकॉट कल्चर की बात नहीं रही हूं। एक सामान्य बात कह रही हूं। जब तुर्की ने हमारे देश के साथ कुछ गलत किया तो आप वहां जाकर फोटो खिंचाते हैं। देश को असहिष्णु कहकर पूरी दुनिया में हमारी बदनामी करवाते हैं। तो एक आम आदमी सोचता है कि क्या तुम वो इंसान हो जिसे मैं सुपरस्टार मानना चाहूंगा। या तुम्हारी फिल्म के लिए अपने पैसे खर्च करना चाहूंगा।‘

जो देश से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं वो आमिर खान से सवाल पूछने लग गए हैं कि क्या मैं आपकी फिल्में देखना चाहूंगा। हमारे देश में ये एक नई चेतना का संचार हुआ है। इसका बायकॉट कल्चर से कोई लेना-देना नहीं है। जो माफिया, बदमाश लोग राष्ट्रगान पर खड़े नहीं होते थे आज उस पर खड़े होने लग गए हैं क्योंकि इससे उन्हें ब्रांड्स नहीं मिलेंगे। इनका पूरा एक सिंडिकेट था। अब आम लोग वो ब्रांड्स नहीं ले रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि इस बंदे ने हमारे देश का अपमान किया है।‘