तालिबान पर पाकिस्तान का कंट्रोल – कंधार हाईजैक के मास्टरमाइंड के बेटे मुल्ला मोहम्मद याकूब को बनाया रक्षा मंत्री

404

अफगानिस्तान में भले ही तालिबान की सरकार बन गई हो लेकिन इसे कंट्रोल पाकिस्तान ही कर रहा है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस नई सरकार में अधिकतर मंत्रियों का नाम आतंकियों की सूची में शामिल है। इनमें से एक नाम है मुल्ला मोहम्मद याकूब जिसे अफगानिस्तान का नया रक्षा मंत्री बनाया गया है। मुल्ला मोहम्मद याकूब तालिबान के पहले नेता और संस्थापक मुल्ला उमर का बेटा है। मुल्ला उमर जो कि IC-814 हाईजैकिंग का मास्टरमाइंड था और  इस हाईजैकिंग को पाकिस्तान की सैन्य खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन हासिल था। 

बता दें कि 24 दिसंबर 1999 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अपने साथियों को रिहा करवाने के लिए इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-814 को हाईजैक कर लिया था और इसे मुल्ला उमर ही ऑपरेट कर रहा था।  इस फ्लाइट में 176 यात्री सवार थे, जिन्हें हाईजैकर्स ने 7 दिनों तक बंधक बनाए रखा था।