RRR की रिलीज़ के बाद से ही जूनियर NTR फैन फॉलोइंग में ज़बरदस्त इजाफा देखने को मिला था. आज जूनियर NTR का 39वा जन्मदिन है और इसी ख़ास मौके को और ख़ास बनाते हुए उन्होंने अपनी 31 वी फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया है. फिल्म के पोस्टर में उनकी आँखों का साफ़ देखा जा सकता है जिनमे गुस्सा भरा हुआ है. जूनियर NTR ने पोस्टर अपने सोशल मीडिया से शेयर किया है .
आपको बता दे इस फिल्म को KGF फेम डायरेक्टर प्रशांत नील बना रहे हैं. KGF और KGF-2 की सक्सेस के बाद से ही प्रशांत के नेक्स्ट प्रोजेक्ट के लिए दर्शक काफी उत्साहित थे.