जॉब पोर्टल इनडीड का सर्वे : अप्रैल-जून तिमाही में 11 फीसदी बढ़ी हायरिंग, आईटी क्षेत्र में 61 फीसदी तेजी

386
KGMU Recruitment 2023

कोरोना की दूसरी लहर से जहां अधिकतर कारोबारी गतिविधियों पर गहरा असर दिखा, वहीं आईटी और वित्तीय सेवा क्षेत्र ने रोजगार के भरपूर मौके दिए। जॉब पोर्टल इनडीड ने सोमवार को जारी एक सर्वे में बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में हायरिंग गतिविधियों में 11 फीसदी तेजी आई। 

सर्वे के अनुसार, सबसे ज्यादा 61 फीसदी उछाल आईटी क्षेत्र में दिखा। इसके अलावा बीपीओ में 47 फीसदी और वित्तीय सेवा क्षेत्र में 48 फीसदी हायरिंग बढ़ी है। इनडीड इंडिया के बिक्री प्रमुख शशि कुमार ने बताया कि नौ शहरों के 1,200 कंपनियों में किए सर्वे से पता चलता है कि भारतीय श्रम बाजार महामारी के दबाव में भी आत्मनिर्भर दिखा।

हालांकि, पुराने कर्मचारियों को वेतन वृद्धि और पदोन्नति का लाभ नहीं मिला। सर्वे में शामिल 76 फीसदी कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें कोरोनाकाल में कंपनी की ओर से किसी तरह की मदद नहीं मिली। वहीं, 70 फीसदी ने वेतन वृद्धि नहीं होने की बात कही, जबकि सिर्फ 11 फीसदी कर्मचारियों को ही बढ़ोतरी का लाभ मिला।