जम्मू कश्मीर के बडगाम में अज्ञात आतंकियों ने गुरुवार को सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) दल पर हमला कर दिया। जिसमें एक जवान शहीद हो गया है। ये घटना बडगाम जिले के चादुरा इलाके की है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आतंकी हमले के बाद सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जवान ने दम तोड़ दिया है। वहीं ऐसी भी खबर है कि आतंकियों ने घायल जवान के हाथ से राइफल भी छीन ली और मौके से भाग गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, हमला सुबह करीब 7.45 बजे हुआ था। यहां सीआरपीएफ की तैनात यूनिट पर अचानक आतंकियों ने हमला कर दिया था। जब जवानों पर आतंकियों ने गोलीबारी की तो एएसआई रैंक का सीआरपीएफ अफसर घायल हो गया था। इसके बाद आतंकी उनकी राइफल छीनकर वहां से भाग गए। एक सुरक्षाकर्मी ने बताया कि आतंकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। अब इन आतंकियों को पकड़ने के लिए इलाके में तलाश की जा रही है।