फेमस एक्टर बेन एफ्लेक (Ben Affleck) और सिंगर जेनिफर लोपेज (Jennifer Lopez ) शुक्रवार की रात वेनिस फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. इवेंट खत्म होने के बाद जब वो वापस लौटने लगे तो बेन की एयरपोर्ट पर एक फैन से झड़प हो गई है. बता दें कि फैन जेनिफर के साथ सेल्फी लेने के लिए उनके पास आ रहा था.
बेन एफ्लेक की एयरपोर्ट पर हुई शख्स से झड़प
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो एयरपोर्ट का है. जिसमें नेवी ब्लू शर्ट और शॉर्ट्स में दिख रहा शख्स जेनिफर के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है और जेनिफर उसे अचानक अपने करीब देखकर घबरा जाती हैं. वहीं बेन को उस शख्स की ये हरकत बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने गुस्सा होकर उसे धक्का दे दिया. बता दें कि वीडियो में बेन ब्लू शर्ट और ब्लू जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं जेनिफर ने व्हाइट पोल्का-डॉट ड्रेस और ब्लैक हील्स पहनी हुई थी. शख्स को दूर धकेलने के बाद, बेन ने जेनिफर का हाथ अपने हाथ में लिया और वो एयरपोर्ट के अंदर चले गए.
बेन-जेनिफर के लिपलॉक ने बटोरी सुर्खियां
बता दें कि बेन और जेनिफर ने अपनी फिल्म द लास्ट ड्यूएल के वेनिस फिल्म फेस्टिवल प्रीमियर में अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. दोनों के लिपलॉक वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है. को रेड कार्पेट आधिकारिक बना दिया. साथ ही आपके ये भी बता दें कि, बेन ने इससे पहले एक्ट्रेस जेनिफर गार्नर से शादी की थी. जिनसे उनके तीन बच्चे भी हैं, लेकिन साल 2017 में उनका तलाक हो गया.