JDU को लगा बड़ा झटका! मणिपुर से 5 विधायक भाजपा में हुए शामिल

257
JDU Manipur
JDU Manipur

बिहार में भाजपा से गठबंधन तोड़ने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को तगड़ा झटका लगा है. मणिपुर में जदयू के 5 MLA ने पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. मणिपुर विधानसभा सचिवालय ने इस बात की सूचना दी. सचिवालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक़, विधानसभा अध्यक्ष ने JDU के पांचों MLA के भाजपा में विलय के फैसले को संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत स्वीकार कर लिया है.

जदयू छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले इन पांच MLA के नाम जॉयकिशन सिंह, नगुरसंगलुर सानाते, अचब उद्दीन, थांगजम अरुणकुमार और एल.एम खौटे हैं. मणिपुर में भाजपाभाजपा के सत्ता में है. 60 सदस्यीय विधानसभा में से भारतीय जनता पार्टी के पास 32 सीटों के साथ बहुमत में है. इस साल मार्च में ही राज्य में विधानसभा चुनाव हुए थे.

आपको बता दे मणिपुर में जदयू को ये इटका तब लगा है जब पार्टी की राष्ट्रीय लेवल की बैठक चल रही है. 2 से 4 सितंबर तक चलने वाली इस बैठक में जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लल्लन सिंह शामिल होंगे आज 2:30 बजे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की महत्त्वपूर्ण बैठक होगी.