लखनऊ में दोस्त से मिलने गए जयपुरिया स्कूल के छात्र को दरोगा ने पीटा..

133
bhn
bhn

राजधानी लखनऊ में जयपुरिया स्कूल के एक छात्र के पिटाई का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में तकरीबन 10 लोग छात्र पर थप्पड़ बरसाते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में फायर सर्विस में तैनात दरोगा ने पहले तो छात्र की गर्दन पकड़कर जमीन पर पटका उसके बाद कॉलर पकड़कर थप्पड़ मारने लगा। छात्र की पिटाई होती देख वहां मौजूद कुछ लोगों ने छात्र को छुड़ाने की कोशिश भी की। परिवार वालों को घटना की जानकारी होते ही छात्र के पिता ने बीबीडी पुलिस में आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

आवेश में आकर छात्र की पिटाई कर दी

दरअसल बीबीडी इंस्पेक्टर अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, ‘छात्र की पिटाई का वीडियो 26 जनवरी का है। जानकारी के मुताबिक, देवा रोड पर रहने वाला 11वीं का छात्र 26 जनवरी को गोयल हाइट्स अपार्टमेंट अपने दोस्तों के साथ किसी से मिलने गया था।​​​​​​ इस दौरान ​अपार्टमेंट के अंदर जाने को लेकर छात्र की अपार्टमेंट के गार्डों से कहासुनी हो गई। गार्ड से गाली-गलौज करने पर फायर सर्विस में तैनात दरोगा विजय मिश्रा और अपार्टमेंट के लोग आ गए, और आवेश में आकर छात्र की पिटाई कर दी।” पुलिस का कहना है की, छात्र के पिता की शिकायत पर मारपीट और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।