IPL2023: ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश..

1464

राजधानी लखनऊ में हुए आईपीएल मैच के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर उपेंद्र अग्रवाल ने इकाना स्टेडियम में मैच के दौरान ड्यूटी पर गायब मिले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

लापरवाही करने पर सदा के लिए निलंबित कर दिया जाएगा

दरअसल जानकारी के मुताबिक, 7 अप्रैल को मैच का आयोजन किया गया था। जेसीपी के निरीक्षण के दौरान गेट नंबर 2 और 3 पर तैनात 8 पुलिसकर्मी नदारद मिले। जिसके बाद जेसीपी ने सभी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए थे। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा की, दोबारा काम में लापरवाही करने पर सदा के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। आपको बतादें, दो दरोगा प्रदीप सिंह, अर्पित गुप्ता, कांस्टेबल सूरज यादव, हेड कांस्टेबल इंद्रजीत यादव, देवलाश कनौजिया, कांस्टेबल मनीष और महिला सिपाही लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी निरक्षण के समय अपनी जगह से गायब मिली थी।