IPL 2021, KKR vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को 6 विकेट से हराया, क्रिस मौरिस और कप्तान संजू सैमसन रहे जीत के हीरो

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 18वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 6 विकेट से हराया। टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए। टीम की तरफ से राहुल त्रिपाठी ने 36 और दिनेश कार्तिक ने 25 रनों की पारी खेली। क्रिस मौरिस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 23 रन देकर 4 विकेट झटके। जवाब में कप्तान संजू सैमसन की नाबाद 42 रनों की कप्तानी पारी की बदौलत राजस्थान ने 134 रनों के लक्ष्य को 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। राजस्थान की यह इस सीजन की दूसरी जीत है, जबकि केकेआर को लगातार चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

134 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने चौथे ओवर में जोस बटलर (5) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया। इसके बाद आईपीएल 2021 में अपना पहला मैच खेल रहे यशस्वी जयसवाल 22 रन बनाकर शिवम मावी का शिकार बना। कप्तान संजू सैमसन और शिवम दुबे (22) ने तीसरे विकेट के लिए 45 और जोड़े और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। दुबे वरुण चक्रवर्ती का दूसरा शिकार बने। राहुल तेवतिया को डेविड मिलर से ऊपर प्रमोट किया गया, लेकिन वह कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर (24) और सैमसन ने टीम का कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया।

इससे पहले कोलकाता के बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन इस मैच में भी जारी रहा। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (11) और नीतीश राणा (22) ने काफी धीमी शुरुआत की। शुभमन अपनी इनिंग के दौरान काफी संघर्ष करते हुए नजर आए और वह रनआउट होकर पवेलियन लौटे। इसके बाद राणा भी चेतन सकारिया की गेंद पर चलते बने। राहुल त्रिपाठी (36) ने एक छोर से अच्छे शॉट्स लगाए, लेकिन उनको अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। सुनील नारायण (6), आंद्रे रसेल (9) कुछ खास नहीं कर सके। दिनेश कार्तिक ने 25 रनों की पारी खेली, लेकिन पैट कमिंस (10) और कार्तिक को मौरिस ने एक ही ओेवर में चलता कर केकेआर की कमर तोड़ दी। राजस्थान की तरफ से क्रिस मौरिस ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि चेतन सकारिया और जयदेव उनादकट ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए एक-एक विकेट चटकाया।

Khushi Sonker

Khushi Sonker covers National, International, and Corona News Sections. She believes that writing a news article is a different form of writing because news articles present information in a specific way. Hence, she tries to convey all the relevant information in a limited word count and give the facts to the audience concisely.

Recent Posts

लखनऊ की इति राज बनीं मिसेज इंडिया यूनिवर्सल की फर्स्ट रनर अप..

लखनऊ की पूर्व एंकर इति राज ने मिसेज इंडिया यूनिवर्सल 2023 फर्स्ट रनरअप का खिताब…

1 year ago

एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का रिलीज हुआ जबरदस्त Teaser..

2002 के गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित फिल्म ‘एक्सीडेंट ऑर कॉन्सपिरेसी गोधरा’ का टीजर…

1 year ago

2% इंट्रेस्ट लोन का जाल, चीन के चक्कर में पड़कर कहीं बांग्लादेश भी न बन जाए श्रीलंका..

1971 में अस्तित्व में आए बांग्लादेश चीनी कर्ज में फंसता जा रहा है. बांग्लादेश के…

1 year ago

कैलिफोर्निया में राहुल गांधी, बीजेपी ने कहा, ‘पीएम मोदी बॉस हैं’ यह बात कांग्रेस नेता नहीं पचा सकते..

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर नई संसद में…

1 year ago

‘रवींद्र जडेजा BJP कार्यकर्ता, उनकी बदौलत CSK ने जीती IPL ट्रॉफी’, तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई का बयान..

तमिलनाडु के बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नमलाई ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार आईपीएल विजेता बनने…

1 year ago